Wednesday, May 14, 2008

किस्मत

हाथ की लकीरो को मत देख नादान किस्मत तो उनकी भी होती हे जिनके हाथ नही होते.

इश्वर

इश्वर मे विश्वास रखने का मत्लब अपने आप पर अविश्वास नही होना चाहिये.

सन्तुश्टी

जरूरत ना हो तब भी पाने की कोशिश करो--शाहरूख खान

सोदा

सोदा तो सोदा हे चाहे वो एक रात का हो या जिन्दगी भर का --ओशो

सच

हर कोइ दुसरे का सच जान लेना चाहता हे पर अपना बताना नही चाहता

प्रेम

्प्यार के सफ़ल होने के लिये तीन ’M'जरुरी हे १ मनी पावर २मसल पावर ३मेन पावर

Friday, May 9, 2008

भावनाये

भावनाओ का ज्वार जब उफ़नता हे तो बुद्दी कि शिलाये बालु कि रेत तरह खन्ड खन्ड होकर बिखर जाती हे .