Sunday, August 17, 2008
तसलीमा
एक तसलीमा की जिंदगी एक हजार लोगो से ज्यादा कीमती हे । क्योकि आलोचना की स्वतंत्रता हि मानवीय सभ्यता के विकास की कुंजी हे .
Monday, July 21, 2008
pyaar
एक चिडिया को एक सफ़ेद गुलाब से प्यार हो गया , उसने गुलाब को प्रपोस किया ,गुलाब ने जवाब दिया की जिस दिन मै लाल हो जाऊंगा उस दिन मै तुमसे प्यार करूँगा ,जवाब सुनके चिडिया गुलाब के आस पास काँटों में लोटने लगी और उसके खून से गुलाब लाल हो गया,ये देखके गुलाब ने भी उससे कहा की वो उससे प्यार करता है पर तब तक चिडिया मर चुकी थीइसीलिए कहा गया है की सच्चे प्यार का कभी भी इम्तहान नहीं लेना चाहिए,क्यूंकि सच्चा प्यार कभी इम्तहान का मोहताज नहीं होता है ,ये वो फलसफा; है जो आँखों से बया होता है ,ये जरूरी नहीं की तुम जिसे प्यार करो वो तुम्हे प्यार दे ,बल्कि जरूरी ये है की जो तुम्हे प्यार करे तुम उसे जी भर कर प्यार दो,फिर देखो ये दुनिया जन्नत सी लगेगी
Wednesday, May 14, 2008
Friday, May 9, 2008
भावनाये
भावनाओ का ज्वार जब उफ़नता हे तो बुद्दी कि शिलाये बालु कि रेत तरह खन्ड खन्ड होकर बिखर जाती हे .
Subscribe to:
Posts (Atom)